Chamba: एबीवीपी ने नशे के खिलाफ बुलंद की आवाज, सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:51 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): एबीवीपी जिला इकाई चम्बा ने सदर विधायक नीरज नैय्यर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चम्बा में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रांत सह मंत्री भवानी ठाकुर ने कहा कि सरकार को नशे के खिलाफ अब कड़े कानून लागू करने होंगे। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले इन अपराधियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी है।
सरकार इस बारे में नशा निवारण बोर्ड का गठन करे। जिला प्रशासन व पुलिस अविलंब ड्रग माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं और सभी ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया जाए। भवानी ठाकुर ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद क्षेत्रव्यापी आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार और प्रशासन नींद से जागे और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। चम्बा समेत आसपास के सभी नशे के अड्डों पर छापेमारी की जाए और इस गंदे खेल में शामिल बड़े सरगनाओं को बेनकाब किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाकर पूरी जांच की जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here