ABVP ने चुवाड़ी काॅलेज के गेट पर जड़ा ताला, कक्षाओं का किया बहिष्कार

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 06:27 PM (IST)

पुलिस पर जबरन ताला तोड़ने व 3 छात्राओं के घायल होने का लगाया आरोप
चुवाड़ी (पुनीत):
चुवाड़ी कॉलेज में एबीवीपी इकाई ने प्रदर्शन किया तथा कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पर विद्यार्थियों ने जबरदस्ती ताला तोड़ने व 3 छात्राओं के घायल होने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस के अनुसार मौके पर गई महिला पुलिस ने बातचीत के बाद ताला खुलवाया था। महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पूर्ण रूप से शिक्षा बंद करके कक्षाओं का बहिष्कार किया। चुवाड़ी कॉलेज की एबीवीपी इकाई की अध्यक्ष अनामिका ने बताया कि कुछ समय पहले इकाई द्वारा एक सांकेतिक भूख हड़ताल की गई थी, जिसे तहसीलदार चुवाड़ी ने तुड़वाया था। उन्होंने अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 7 दिन का समय मांगा था। 
PunjabKesari

एबीवीपी चुवाड़ी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में कला के 6 और विज्ञान के एक अध्यापक का पद रिक्त हैं, साथ ही प्राचार्य का पद भी रिक्त है। वाणिज्य के एक अध्यापक द्वारा 3-3 विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इन सब कारणों से विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। अध्यक्ष अनामिका ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या का सामना कला स्नातक के छात्रों को करना पड़ रहा है। एबीवीपी ने प्रशासन से अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने और महाविद्यालय की मुरम्मत करवाने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अध्यापकों के रिक्त पदों की नियुक्ति की जाएगी। उधर, पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी एसएचओ रमन चौधरी ने बल प्रयोग की बात से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस ने अपनी ड्यूटी की तथा किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News