झुग्गी झोपड़ियों रहने वाले जरूरतमंदों को ABVP ने दिए वस्त्र

Saturday, Jan 04, 2020 - 01:48 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को एबीवीपी ने वस्त्र वितरित किए। बता देंं कि स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत संयोजक बलवीर व सुंदरनगर को नगर इकाई के एस.एफ.एस प्रमुख पंकज सैनी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी की गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा के द्वारा सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में 26 से 28 दिसंबर तक वस्त्र बैंक का आयोजन किया गया था।

जिसमें सुंदरनगर के स्थानीय लोगों तथा महाविद्यालय व आस पास के कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से आग्रह किया गया था कि वह अपने पुराने पहनने योग्य गर्म वस्त्र दान करें। साथ ही 3 दिवसीय वस्त्र बैंक में इकट्ठा किए गए गर्म वस्त्रों को शुक्रवार को जरूरतमंदों में वितरित किया गया। इस मौके पर एबीवीपी मंडी विभाग संगठन मंत्री गौरव अत्रि, विभाग संयोजक सचिन चौधरी, एस.एफ.एस प्रांत संयोजक बलवीर, सुंदरनगर की नगर इकाई के एस.एफ.एस प्रमुख पंकज सैनी, सुंदरनगर जिला संयोजक परीक्षित, सुंदरनगर इकाई अध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ,इकाई सचिव सौरभ, सुरेंद्र राणा नरेश आदि मौजूद रहे।
 

kirti