Nation First Voting Must नारे के साथ ABVP ने जागरूक किए लोग

Sunday, May 05, 2019 - 07:14 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देशभर के साथ हिमाचल में भी ‘‘नेशन फस्र्ट वोटिंग मस्ट’’ के नारे के साथ समाज के लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है। ए.बी.वी.पी. इस अभियान के माध्यम से 17 मई तक हिमाचल में युवा मतदाता को जागरूक करेगी, जिससे शत-प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य विद्यार्थी परिषद ने रखा है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत रविवार को नेरचौक बाजार में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट डालने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि ए.बी.वी.पी. नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों से मतदान का आह्वान करेगी।

8 मई को मानव श्रृंखला बनाएगी विद्यार्थी परिषद

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में लगभग 25 हजार पर्चे  बांटकर लोगो को वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यार्थी परिषद के द्वारा सुंदरनगर में वोट के प्रति जागरूक करने के लिए युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा 8 मई को ‘‘नेशन फस्र्ट वोटिंग मस्ट’’ पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और चिह्नित स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाएं जाएंगे। अभियान का मकसद प्रदेश के लोगों की इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराना है।    

Vijay