UIT व UILS की फीस मामले पर छात्र संगठन उग्र, ABVP-SFI ने किया प्रदर्शन

Tuesday, Aug 25, 2020 - 04:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूूराे): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) व यूआईएलएस की फीस के मामले को लेकर छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। यूआईटी में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस भी वसूलने के विरोध में एसएफआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर आई है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा एसएफआई ने समरहिल चौक पर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि कोरोना महामारी के समय में यूआईटी व यूआईएलएस के विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के साथ-साथ अन्य फीस भी वसूली जा रही है।

वहीं एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई सचिव गौरव नाथन ने कहा कि अभी यूआईटी के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में यूआईटी के पिछले सैमेस्टर में विद्यार्थियों से अलग-अलग फंड के नाम पर फीस ली गई है, जोकि अभी कहीं पर खर्च नहीं हुई है। छात्र संगठनों ने इस दौरान मांग की कि विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य कोई भी फीस न ली जाए। उन्होंने कहा कि इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Vijay