ABVP ने तोड़ी सांकेतिक भूूूख हड़ताल, कहा-सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होगा उग्र आदोलन

Tuesday, Aug 27, 2019 - 05:13 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी): सुंदरनगर में एबीवीपी ने शुुरू की गई सांकेतिक भूूूख हड़ताल महाविद्यालय के प्राचार्य अजय कपूर द्वारा कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर तोड़ी गई। इस भूख हड़ताल में विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष अंकुश वर्मा, सचिव सुरेंद्र राणा ,अवतार, नरेश, रूपेंद्र, परीक्षित ,शिवानी, प्रियंका, अंकिता, दीपक ,अभिषेक ,दीक्षा, कृतिका, रितिका, नेहा, वर्षा, नैंसी ,खुशबू ,अंबिका ,अभिषेक, रिया, नीतीश ,चेतना, जागृति, राहुल, अंकिता, गोपाल, निखिल, अविनाश, विनय, मोनिका, सागर, इंद्र, साहिल समेत 31 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे।

मंगलवार को इकाई सचिव सुरेन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव बहाल करने, सभी महाविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के रिक्त पद भरने, लगातार हो रही फीस वृद्धि, महाविद्यालय के ढांचों को सुदृढ़ करने, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व बागवानी विश्वविद्यालय में ली जा रही अत्यधिक फीस को लेकर एबीवीपी ने 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की। उन्होने कहा कि अगर अभी भी प्रदेश सरकार इन मांगों को पूरा नही करती तो विद्यार्थी परिषद और उग्र आंदोलन करेंगी।

kirti