खिलाड़ी देश की शान, सरकार कर रही अपमान : अभिषेक राणा

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 04:30 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): जनवरी में कड़ाके की सर्दी में भारत के दिग्गज पहलवान जब जंतर-मंतर पर पहुंचे तो पूरा देश चौंक गया था। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसी दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन इतने दिनों बाद भी खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इस मुद्दे पर हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि जब हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक में जाते हैं तो सरकार को उनसे उम्मीद होती है कि वे मैडल लेकर आएं और हमारे खिलाड़ी हर उम्मीद पर खरे भी उतरे हैं। उन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरवशाली पलों का गवाह बनाया लेकिन आज यह देखकर अत्यंत दुख होता है कि हमारी खिलाड़ी बेटियां सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। बेटियों के यौन शोषण मामले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी धरने दे रहे हैं लेकिन सरकार का इस पर कोई भी सकारात्मक रवैया बनता नहीं दिख रहा जोकि संतोषजनक नहीं है। एक तरफ केंद्र सरकार अपने मंत्रियों को बचाने में लगी है और दूसरी तरफ केंद्र के ही कुछ मंत्री इस धरने को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली मोदी सरकार आज बेटियों की आवाज को खामोश करने में जुटी है। यह पूर्ण दुर्भाग्य की बात है कि जब खिलाड़ी मेडल आते हैं तो सारा श्रेय सरकार खुद लेती है और दूसरी तरफ जब खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की बात आती है तो सरकार का रवैया बेरुखा हो जाता है। इस सरकार में जब देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को ही दरकिनार किया जा रहा है तो भला आम आदमी के साथ क्या क्या होगा। अभिषेक ने केंद्र से मांग करते हुए कहा की खिलाड़ी बेटियों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News