Solan: RPF कांस्टेबल के पेपर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आया युवक, गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:43 PM (IST)

बीबीएन,(शेर सिंह): आरपीएफ कांस्टेबल के पेपर में धोखाधड़ी की नियत से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आने पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्त्ता गौरव पठानिया पुत्र अशोक सिंह निवासी गांव व डाॅ. भगुड़ी तहसील धारकलां जिला पठानकोट (पंजाब) हाल तैनाती उम्मीदवार चैकिंग परीक्षा केन्द्र महाराजा यूनिवर्सिटी गेट एचएचएमडी मशीन से शिकायत प्राप्त हुई कि चैकिंग के दौरान एक उम्मीदवार से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार्जिंग जैक बैटरी, एक सिम और एक छोटा ब्लटूथ डिवाइस बरामद किया गया है।
बरोटीवाला पुलिस ने धारा 318(4), 62 भारतीय न्याय संहिता व धारा 3, 4, 10, 11(1) सार्वजनिक परीक्षा (अनूचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपी उम्मीदवार राहुल (22) पुत्र जगदीश गांव रेवाड़ी डाकघर व तह. गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार लिया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त अन्य दोषियों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।