Bilaspur: मंदिर का दानपात्र तोड़कर पैसे चुराने वाला युवक सी.सी.टी.वी. में कैद

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:43 AM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर) : शहर के बीचोंबीच स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ लगते मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। एक युवक ने मंदिर के दानपात्र का कुंडा तोड़कर उसमें रखे रुपए और सिक्के चोरी कर लिए। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत ज्ञान चंद मिश्रा निवासी ज्वाह डाकघर थुराहण तहसील झंडूता ने पुलिस थाना सदर में दर्ज करवाई। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ शेखु निवासी रौड़ा बिलासपुर के रूप में हुई है। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News