Kullu: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:56 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : जिला कुल्लू में एक व्यक्ति की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार नेपाली मूल के युवक को नशे की हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत के पीछे अधिक नशे के सेवन को कारण बताया है। मृतक की पहचान जसवीर वसनीत (25) निवासी मणिकर्ण के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।