हिमाचल में घर लौट रहे युवक का फिसला पांव, ढांक से गिरकर हुई दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:23 PM (IST)

चम्बा, (काकू): चम्बा जिले की बकाणी पंचायत में एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। युवक की पहचान चनालु राम निवासी गांव धारना के तौर पर की गई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। युवक रोजमर्रा की तरह मेहनत-मजदूरी करने के उपरांत वापस घर को लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे लुढ़क गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही शव को ढांक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल कालेज चम्बा भिजवाया। ए.एस.पी. हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News