Hamirpur: राधास्वामी भोटा चौक पर पलटा लोहे के एंगल से भरा ट्रक

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:58 PM (IST)

भोटा (वर्मा): गत रात्रि राधास्वामी भोटा चौक पर एक ट्रक पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक नंबर एचपी 62 बी. 3097 गोविंदगढ़ (पंजाब) से लोहे के एंगल लेकर हमीरपुर आ रहा था कि अचानक ही राधास्वामी अस्पताल भोटा चौक पर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ड्राइवर चमन लाल ने बताया कि ट्रक हमीरपुर-शिमला हाईवे के भोटा चौक पर पहुंचते ही ब्रेक डाऊन हो गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक के पलटने से दोनों टायर कमानियों सहित निकल गए, लेकिन गनीमत रही कि उस समय इस चौक पर कोई भी गाड़ी गुजर नहीं रही थी। बता दें कि इसी चौक से दियोटसिद्ध, ऊना, मंडी, शिमला, पठानकोट, धर्मशाला व हमीरपुर जाने के लिए वाहन गुजरते हैं। भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसे की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News