Hamirpur: जंगल में लकड़ियां लेने गई महिला पर गिरा पेड़, मिली दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिला के सुजानपुर थाना क्षेत्र की दाड़ला पंचायत के भलेठ गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिहाड़पुर गांव की 48 वर्षीय महिला संतोष कुमारी की उस समय मौत हो गई जब उसके ऊपर अचानक एक पेड़ गिर गया। यह हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ। महिला रोज की तरह लकड़ियां इकट्ठा करने के लिए अपने घर के पास वाले जंगल में गई थी, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमारी घर से कुछ ही दूर जंगल में लकड़ी लेने गई थी। तभी अचानक एक सूखा ऊई का पेड़ टूटकर उसके ऊपर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत पंचायत उप प्रधान जगन कटोच को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने सुजानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही सुजानपुर थाना से एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेड़ को कट्टर मशीन की सहायता से कटवाया और महिला के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामे की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

परिजनों का हाल

हादसे की खबर मिलते ही महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। संतोष कुमारी अपने परिवार के लिए रोज जंगल से लकड़ी लाने का काम करती थी। परिजनों ने बताया कि वह सुबह अकेली ही जंगल गई थी और कुछ ही समय बाद यह दुःखद घटना हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह करीब 11 बजे पंचायत उप प्रधान से इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर पूरी जांच की और परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News