सड़क पर चल रहे मां-बेटे पर अचानक गिर गया पेड़

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 03:53 PM (IST)

पालमपुर (भृगु)- पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पालमपुर रेलवे स्टेशन के समीप मारंडा में एक भारी भरकम वृक्ष सड़क पर आ गिरा। भारी बारिश के बीच उक्त वृक्ष गिरने से मां तथा बेटा उसकी चपेट में आए, जिस कारण वह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना रविवार को घटी जब पेड़ गिर गया। खलेट गांव की मंजू और उसका 11 वर्षीय बेटा रितेश इसकी चपेट में आ गया जिससे उन्हें चोटें आई है। दोनों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया। 

 

यातायात पर भी पड़ा असर
वहीं घटना के पश्चात राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, ऐसे में यातायात को वैकल्पिक मार्गो से संचालित किया गया जिस कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। उपमंडल पुलिस अधिकारी विकास धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यातायात को संचालित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया गया। वहीं गिरे हए पेड़ को हटाने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों को चोटें आई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News