Shimla Accident: शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बजरी से भरा एक टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:04 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला जिले के घनाहटी और बनूटी के बीच शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यहां बजरी से भरा एक टिप्पर अचानक खाई में गिर गया, जिससे टिपर चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब टिपर चालक घनाहटी से बनूटी की ओर जा रहा था। अचानक गाड़ी से नियंत्रण खोने के कारण टिपर सड़क से नीचे लुढ़क गया।
हादसे की सूचना मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतक चालक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जो गांव गिरब, डाकखाना चायली, तहसील से संबंधित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेजा है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से विभिन्न सबूत इकट्ठा किए हैं। यह हादसा जिले के एक व्यस्त मार्ग पर हुआ, जिससे वहां यातायात भी प्रभावित हुआ। दूसरी ओर, स्थानीय लोग और यात्रियों ने सड़क की सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की आवश्यकता जताई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।