सवारियों से भरी HRTC की बस के टायर में लगी अचानक आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 04:38 PM (IST)

चंबा (शक्ति प्रसाद): चंबा जिला के सलूणी में एक चलकी बस के टायर में अचानक आग लग गई। जिससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे एचआरटीसी बस (एचपी-73-2631) चंबा से लंगेरा जा रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी।
PunjabKesari

घटना का बता उस समय चला जब सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति सरदार मोहमद ने देखा। उसने तुरंत बस को रुकवा कर सवारियों को बस से बाहर निकाला और आग बुझाई। बचा दें कि बस में 30 सवारियां सवार थी। बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो डीजल की टंकी को भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News