हिमाचल में सचिवालय से सेवानिवृत्त व्यक्ति ने पिस्तौल से खुद को मारी गोली
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:20 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल के कुल्लू जिले के रायसन बिहाल गाँव के निवासी शांतिस्वरूप (64) ने सोमवार सुबह अपने ही घर के कमरे में खुद को पिस्तौल से गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ था।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया, लेकिन सुबह करीब 11:00 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एक सम्मानित सेवानिवृत्त व्यक्ति द्वारा उठाए गए इस चरम कदम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है।

