भ्रष्टाचार रोकने का नया तरीका, नाकों पर 200 रुपए से अधिक नहीं रख सकेंगे पुलिस कर्मी

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 05:30 PM (IST)

ऊना (विशाल): नाके लगाने के दौरान अब पुलिस कर्मी अपने साथ भारी-भरकम कैश नहीं रख सकेंगे। पुलिस कर्मियों को अब नाकों के दौरान 200 रुपए से अधिक कैश रखने की इजाजत नहीं है। एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने इस बाबत सभी पुलिस कर्मियों को आदेश जारी कर दिए हैं। करप्शन के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए एस.पी. दिवाकर शर्मा ने इस बाबत आदेश दिए हैं। दिन और रात के समय नाके लगाते हुए अब पुलिस कर्मी अपनी नगदी साथ नहीं लेकर जाएंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी अपने साथ अधिक रुपए नहीं ले जा पाएंगे। 

PunjabKesari

करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
गौरतलब है कि एस.पी. दिवाकर शर्मा ने करप्शन के खिलाफ कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है। एस.पी. स्वयं सिविल ड्रैस में दिन और रात के समय लगने वाले नाकों को चैक करते रहे हैं। पूर्व में मुबारिकपुर में 5 कर्मियों को नाके के दौरान रुपए लेने के आरोपों के चलते सस्पेंड किया था। इसके साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई थी। एस.पी. ने कहा कि नाकों के दौरान पुलिस कर्मियों को 200 रुपए से अधिक साथ न रखने के आदेश जारी किए गए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आने वाली कई पेचीदगियों को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News