Kangra: पठानकोट-मंडी हाईवे पर आग का गोला बनी कार, चालक ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:52 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर शाहपुर से पठानकोट की तरफ जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, शाहपुर निवासी चालक मनु अपनी कार से पठानकोट जा रहा था, तभी जौंटा पहुंचने पर कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर चालक ने तुरंत कार को रोका और जैसे ही वह बाहर निकला, कार में जोरदार आग लग गई। आग की लपटों के साथ चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे आस-पास के लोग घबराकर दौड़ पड़े।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला और पास के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

चालक मनु ने बताया कि जब उसने कार में से धुआं निकलते देखा, तो उसने तुरंत कार को रोका और बाहर निकलने की कोशिश की। जैसे ही वह बाहर निकला, आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि चालक समय पर बाहर निकलने में सफल रहा, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News