दंगड़ी में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 04:21 PM (IST)

नादौन, (जैन): दंगड़ी गांव में चलती कार में आग लग जाने से कार पूरी तरह जल गई, जबकि इसमें बैठे बच्चे और 2 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। पता चला है कि दोपहर के समय स्थानीय व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूल से अपने बच्चों को लेकर घर जा रहा था कि दंगड़ी से करीब 100 मीटर आगे अचानक कार से धुआं निकलने लगा।

इस दौरान धुआं देखते ही उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाकर सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला और स्वयं भी बाहर निकल आए। इसी दौरान अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने बताया कि यदि चालक ने तुरंत कार्यवाही नहीं की होती तो यह हादसा बड़ा हो सकता था। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News