Himachal: शराब के नशे में हंगामा कर रहा था शख्स, रोकने गए ASI पर व्यक्ति और पत्नी ने किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 02:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला जिले के ठियोग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ नशे में हंगामा कर रहे एक शख्स को रोकने गई पुलिस टीम पर व्यक्ति और उसकी पत्नी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या हुआ?
यह घटना रविवार की है। ASI राकेश कुमार अपनी टीम के साथ ठियोग थाना से न्यायालय रोड पर एक शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. शिकायत के अनुसार, कृष्ण कंवर नाम का एक व्यक्ति, जो कंवर कॉलोनी, कोर्ट कॉलोनी के पास रहता है, शराब के नशे में जोर-जोर से गालियाँ दे रहा था और उसका रवैया काफी आक्रामक था।
पुलिसकर्मियों ने कृष्ण कंवर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भड़क उठा और पुलिसवालों से बहस करने लगा। जब बात बढ़ती दिखी और पुलिस ने उसे काबू में करने की कोशिश की, तभी उसकी पत्नी भी मौके पर पहुँच गई।
ASI पर हमला
शिकायत के मुताबिक, कृष्ण कंवर की पत्नी ने अपने हाथ में एक बांस का डंडा पकड़ा हुआ था. उसने उस डंडे से ASI राकेश कुमार की दाहिनी कलाई पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, उसने ASI को धक्का देकर पीछे हटाने की भी कोशिश की. महिला ने पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कृष्ण कंवर और उसकी पत्नी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करना एक गंभीर अपराध है और कानून ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करता है।