मनाली में भारी बारिश के बीच ब्यास नदी में जा गिरी जिप्सी, और फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 01:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मनाली में रांगड़ी के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। भारी बारिश के बीच एक जिप्सी अचानक ब्यास नदी में जा गिरी। गाड़ी गिरने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम फौरन मौके पर पहुंची। अंधेरी रात और तेज बारिश के बावजूद, बचाव कर्मियों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, नदी में गिरी जिप्सी के अंदर फँसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घायलों को तत्काल मनाली अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हादसा रात के समय हुआ जब जिप्सी रांगड़ी इलाके से गुजर रही थी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी नदी में कैसे गिरी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।