आसमानी बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, जिंदा जले 5 हजार मुर्गे(Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 05:51 PM (IST)

 ऊना(अमित) : मौसम ने एक बार फिर से प्रदेश के साथ-साथ कई इलाको में अपना मिजाज बदल लिया है और इस बार मौसम फिर से लोगों के लिए आफत लेकर आया है। आंधी तूफान के साथ इस बार लोगों के लिए आसमानी बिजली भी बड़ा खतरा बनी हुई है।
PunjabKesari
ऊना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां आसमानी बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म आग की भेंट चढ़ गया। साथ ही करीब 5000 मुर्गे भी जिंदा जल गए। इस घटना में करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। हालांकि आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पॉल्ट्री फार्म मुर्गो सहित काफी हद तक जल चुका था।
PunjabKesari

वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात से ही ऊना जिला में तेज बारिश और आसमान में बिजली कड़कने का क्रम लगातार जारी था। इसी बीच वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे बनगढ़ में स्थित चमन लाल के पॉल्ट्री फार्म में आसमानी बिजली गिरने से आग लग गई है। उधर, पीडि़त चमन लाल ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से उसका बहुत नुकासन हुआ है। उन्होंने प्रशासन से राहत की मांग उठाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News