किन्नौर के EVM Strong Room में लगी आग, मची अफरा-तफरी (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 05:25 PM (IST)

रिकांगपिओ: किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में ईवीएम के स्ट्रांग रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना के बाद तहसीलदार, एसपी और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्ट्रांग रूम खोला गया। हालांकि ईवीएम को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद किन्नौर जिले की ईवीएम को रिकांगपिओ के बचत भवन में रखा गया था।
PunjabKesari

यहां पर सोमवार को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने सीसीटीवी में देखा कि अंदर से धुंआ निकल रहा है। इसके बाद उन्होंने प्रशासन को मामले की सूचना दी। तुरंत दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम की वायरिंग में शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News