कुल्लू के इस मंदिर में भीषण अग्निकांड, सबकुछ तबाह, 5 करोड़ का नुकसान (Video)

Sunday, Sep 08, 2019 - 10:20 AM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): कुल्लू जिला के कुशुवा गांव का मंदिर अग्निकांड में जलकर राख हो गया। बता दें कि लकड़ी से बने इस मंदिर में करीब आधा दर्जन अष्टधातु की मूर्तियां थी। दरअसल शनिवार देर रात करीब 10.15 बजे मंदिर में भयानक आग लग गई। कुशवा पंचायत मुख्यालय में माता दमाशन के इस चार मंजिला मंदिर को ग्रामीणों के लाख प्रयास पर भी बचाया नहीं जा सका। पुरातन शैली के मंदिर की तीसरी मंजिल में मां के मोहरे (मुख) सोने-चांदी का सारा सामान था। इस मंदिर के आसपास करीब 15/16 घर बने हैं।

गांववासी फायर ब्रिगेड के प्रयास से गांव को आग से बचा लिया गया। हालांकि गांव सड़क मार्ग से जुड़ा न होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी पहुंचने में दिक्कतें आई। मंदिर कारदार लाल चंद और मंदिर कमेटी प्रधान जय प्रकाश ने बताया अचानक आग लगने से मंदिर का कोई सामान अथवा मूर्तियां नहीं बचाई जा सकी। मंदिर में आग से करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Ekta