सुंदरनगर में टैक्सी से बरामद की 2 किलो 610 ग्राम चरस की खेप

Friday, Sep 02, 2022 - 03:07 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो) : सुंदरनगर में पुलिस थाना की टीम ने वीरवार देर रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी में सवार 35 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम वीरवार देर शाम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को कार में बैठे आरोपी अजय कुमार पुत्र अमरो गांव स्ट्रोथा डाकघर सुनारा तहसील व जिला चंबा जो मौजूदा समय में गांव पारसा डाकघर क्लाथ तहसील मनाली के कब्जे से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस थाना की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने 35 वर्षीय व्यक्ति के कब्जा से 2 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कारवाई की जा रही है।

News Editor

Rajneesh Himalian