मनाली जा रही कार टीप के पास खाई में गिरी, 1 की मौके पर मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:29 PM (IST)
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर-घोघर धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोघर धार की तरफ से पधर आ रही एक कार गुरुवार सुबह टीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक की पहचान ईश्वर लाल पुत्र हल्कू राम गांव लचकंढ़ी के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें- विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है जिला हमीरपुर: कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल
जबकि बुद्धि सिंह पुत्र हल्कू राम निवासी गुम्मा घायल है। पधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार सवार मनाली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की पुष्टि एसएचओ पधर अशोक कुमार ने की।