हिमाचल में 957 कोरोना मरीज रिकवर, 8 की मौत, इतने आए नए मामले

Friday, Jun 11, 2021 - 11:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का ग्राफ  अब 10 से नीचे उतर गया है, जिससे हिमाचल वासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बीते 24 घंटे के अंदर हिमाचल में कोरोना से 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 513 कोरोना के नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 17, चम्बा के 44, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 128, कुल्लू के 15, किन्नौर के 12, लाहौल-स्पीति के 10, मंडी के 81, शिमला के 49, सिरमौर के 64, सोलन के 28 व ऊना के 28 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक दिन 957 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5879 रह गई है।

कोरोना से इन लोगों की गई जान

कांगड़ा जिले में कोरोना से दाभला जयसिंहपुर के 38 वर्षीय व्यक्ति व बागलोता पालमपुर के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। चम्बा जिले में साहो के बरोर क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कुल्लू जिले में खनाग के 70 वर्षीय व्यक्ति व जाणा की 41 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सोलन जिले में रामशहर के 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। ऊना जिले में 42 वर्षीय व्यक्ति व 76 वर्षीय की मौत हुई है।

Content Writer

Vijay