मंडी शिवरात्रि में 950 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 7 सेक्टर में बांटा शहर

Monday, Mar 04, 2019 - 12:38 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हथियारों से लैस क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम तैनात रहेगी। मंडी जिला पुलिस ने क्यूआरटी को शिवरात्रि महोत्सव के लिए तैनात भी कर दिया है। यह टीम मूविंग कंडीशन में होगी और मेला स्थल सहित शहर के कोने-कोने में जाकर सुरक्षा की जांच पड़ताल करेगी। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। एसपी मंडी ने बताया कि कंट्रोम रूम स्थापित कर दिया गया है और वहां पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन स्थल पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों का दल भी महोत्सव के दौरान पुलिस की मदद करेगा ताकि किसी संदिग्ध वस्तु की सही ढंग से जांच पड़ताल की जा सके। वहीं मंडी जिला पुलिस ने पूरे आयोजन के लिए 950 पुलिस और होमगार्ड के जवानों के तैनात कर दिया है।

मेला स्थल को 7 भागों में बांटा गया है और हर भाग पर एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस की टीमें घूमती रहेंगी जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दिन और रात हर समय पुलिस की गश्त रहेगी। उन्होंने बताया कि मंडी शहर की सीमाओं को पर नाकेबंदी कर दी गई है और हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि की जलेब के लिए अलग से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि पूरे आयोजन को सही ढंग से आयोजित किया जा सके। इसके साथ ही एसपी मंडी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि महोत्सव के दौरान वह भी अपने इलाकों में गश्त बढ़ाए और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे। साथ ही उन सभी ठीकानों की जांच पड़ताल करने के निर्देश भी दिए गए हैं जहां पर लोग अकसर ठहरते हैं।

Ekta