हिमाचल में कोरोना के 905 नए संक्रमित मरीज, 14 लोगों की गई जान

Saturday, Dec 05, 2020 - 11:05 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 14 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चम्बा जिला के बरौर के रहने वाले 67 वर्षीय व्यक्ति, लाहौल-स्पीति जिला में 77 वर्षीय महिला व 78 वर्षीय व्यक्ति, टांडा मेडिकल कॉलेज में बैजनाथ क्षेत्र के रहने वाले 85 वर्षीय व्यक्ति व मोहल कांगड़ा के 67 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर में 78 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिला के रिवालसर में 52 वर्षीय तिब्बती व्यक्ति, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर जिला के चमनाड़ गांव के 82 वर्षीय व्यक्ति, आईजीएमसी शिमला में चिड़गांव के कच्छधार के 40 वर्षीय व्यक्ति, जुब्बल के 63 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के बडाहर की 72 वर्षीय महिला व कसुम्पटी के 83 वर्षीय व्यक्ति, सोलन जिला में 73 वर्षीय व्यक्ति व 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

वहीं प्रदेश में शनिवार को आए 905 नए मामलों में शिमला के 243, मंडी के 204, कांगड़ा के 113, सोलन के 112, चम्बा के 52, बिलासपुर के 48, हमीरपुर के 40, कुल्लू के 25, किन्नौर व ऊना के 22-22, लाहौल-स्पीति के 13 व सिरमौर के 11 मामले शामिल हैं। वहीं प्रदेश में शनिवार को 945 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें कांगड़ा के 277, शिमला के 231, मंडी के 101, सोलन के 89, कुल्लू के 66, बिलासपुर के 40, ऊना के 38, हमीरपुर के 37, चम्बा के 27, लाहौल-स्पीति के 15, किन्नौर व सिरमौर के 12-12 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44405 हो गई है, जिनमें से 8247 मामले सक्रिय हैं।

Vijay