हिमाचल में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 773 नए संक्रमित मरीज आए सामने

Thursday, Dec 10, 2020 - 10:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वीरवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी जिला के सदर हलके के रंधाड़ा की 76 वर्षीय महिला, हमीरपुर जिला के सुजानपुर के 70 वर्षीय व्यक्ति व बिलासपुर जिला के हटवाड़ की 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में कंडाघाट सोलन के 63 वर्षीय व्यक्ति व सोलन के ही 73 वर्षीय व्यक्ति और चौपाल के 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा चम्बा जिला कोटी क्षेत्र के टटू गांव की 63 वर्षीय महिला, जिला ऊना के रायंसरी गांव के 48 वर्षीय व्यक्ति व सोलन के दत्तोवाल नालागढ़ के रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है।

वीरवार को प्रदेश में कोरोना के 773 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 154, शिमला के 142, कांगड़ा के 131, बिलासपुर के 90, कुल्लू के 53, ऊना के 49, हमीरपुर के 41, सिरमौर के 35, चम्बा के 24, किन्नौर के 21, सोलन के 29 व लाहौल-स्पीति के 4 लोग शामिल हैं। वहीं वीरवार को 375 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें शिमला के 186, कांगड़ा के 57, बिलासपुर के 35, सोलन के 32, सिरमौर के 19, चम्बा के 18, हमीरपुर के 12, कुल्लू के 8, ऊना के 5 व किन्नौर के 3 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 47703 पहुंच गई हैं, जिनमें से 7865 एक्टिव केस हैं।

Vijay