हिमाचल में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 224 नए पॉजिटिव केस

Saturday, Dec 26, 2020 - 11:02 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के चलते 9 और लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को 6 मौतें आईजीएमसी शिमला में हुई हैं। इनमें देहूंघाट सोलन का 71 वर्षीय व्यक्ति, कुमारसैन का 74 वर्षीय व्यक्ति, टूटीकंडी का 60 वर्षीय व्यक्ति, शोघी का 68 वर्षीय व्यक्ति, घणाहट्टी के पास छटेरा कंडा का 75 वर्षीय व्यक्ति व कोटला कुमारसैन की 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के पट्टा गांव के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा ऊना में 51 वर्षीय महिला व लाहौल-स्पीति में 71 वर्षीय महिला ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है।

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 72, कांगड़ा के 38, शिमला के 20, हमीरपुर के 19, सोलन के 15, चम्बा के 13, बिलासपुर के 12, ऊना के 10, लाहौल-स्पीति के 8, कुल्लू के 7 तथा किन्नौर व सिरमौर के 5-5 लोग शामिल हैं।  वहीं प्रदेश में 266 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें शिमला के 80, कांगड़ा के 47, हमीरपुर के 33, किन्नौर के 24, सोलन के 21, कुल्लू के 16, सिरमौर के 15, बिलासपुर के 14, ऊना के 13, किन्नौर के 2 व लाहौल-स्पीति का 1 व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 54280 हो गई है, जिसमें से 4292 मामले सक्रिय हैं।

बिलासपुर में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के कोसरियां सैक्टर से 24 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय व्यक्ति व 24 वर्षीय युवती, घुमारवीं उपमंडल के तहत भगेड़ गांव से 50 वर्षीय व्यक्ति, झंडूता उपमंडल के मुकराना गांव से 39 वर्षीय व्यक्ति, झंडूता उपमंडल के तहत बरड़ गांव से 30 वर्षीय व्यक्ति, बरठीं गांव से 43 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय व्यक्ति व 51 वर्षीय व्यक्ति, बडग़ांव से 30 वर्षीय व्यक्ति व सदर उपमंडल के तहत कोठी गांव से 21 वर्षीय युवक शामिल हैं।

ऊना जिला में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें ग्रीन एवेन्यू रक्कड़ कालोनी का 86 वर्षीय पुरुष, गगरेट के कुनेरन की 45 वर्षीय महिला, हरोली के पंडोगा का 40 वर्षीय पुरुष, अम्ब के मैड़ी का 55 वर्षीय पुरुष, चिंतपूर्णी मंदिर का 32 वर्षीय अधिकारी, ऊना के कोटला कलां का 85 वर्षीय पुरुष, आर्यनगर ऊना की 19 वर्षीय युवती, बसाल की 58 वर्षीय महिला और लमलेहड़ा नंगढ़ा का 47 वर्षीय पुरुष, पंजाब के जिला होशियारपुर के पंडौमहल के 54 वर्षीय पुरुष शामिल है।

Vijay