हिमाचल विधानसभा चुनाव : सीएम जयराम सहित 9 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

Wednesday, Oct 19, 2022 - 09:30 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चल रही नामांकन भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को जिला मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले वह कुल देवता देव विष्णु मतलोडा के मंदिर में पहुंचे व पूजा-अर्चना की। इसके बाद कुथाह में सभा स्थल में आने से पहले देव तुंगासी व देवी महामाया के मंदिर में भी उन्होंने आशीर्वाद लिया। मंडी सदर से मेजर (सेवानिवृत्त) खेम सिंह ठाकुर (51) गांव खिउरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चौधरी (60) हाऊस नंबर 45/2 डडौर, तहसील बल्ह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से इंद्र सिंह गांधी (60) गांव घट्टा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। 

शिमला, बिलासपुर व हमीरपुर जिले से इन्होंने भरा नामांकन
वहीं जिला शिमला में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विशेषर लाल (53) गांव व डाकघर खनेरी, तहसील रामपुर बुशहर से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी तरह बिलासपुर जिले में राजेश धर्माणी (50) गांव जमण, तहसील घुमारवीं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से, हमीरपुर जिले में नरेश कुमार दर्जी (54) ग्राम सासन डाकघर झनियारी देवी ने हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

कांगड़ा जिले से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
वहीं जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार (27) गांव पधेड़ डाकघर बल्ला, तहसील पालमपुर ने भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चंद्रभान (56) गांव मंघेड़, डाकघर बोदा, तहसील पालमपुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। गत दिन 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 11 प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

10035905 रुपए की नकदी, शराब तथा नशीले पदार्थ जब्त
हिमाचल प्रदेश में लगी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा 14 अक्तूबर से अब तक 10035905 रुपए की नकदी, 408378 मूल्य की 1442 लीटर शराब, 89506 रुपए की चरस, हैरोइन एवं अन्य नशीले पदार्थ तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 5031911 रुपए मूल्य की 218287 लीटर शराब जब्त की गई है। अब तक पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 10035905 रुपए मूल्य की नकदी, शराब तथा नशीले पदार्थों आदि की जब्ती की जा चुकी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Content Writer

Vijay