मां ने फोन पर बात करने से रोका तो 8वीं की छात्रा ने किया Suicide

Thursday, Sep 12, 2019 - 12:46 PM (IST)

धर्मपुर (मंडी): मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल की सरी पंचायत में एक 12 साल की छात्रा द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। जहां 8वीं की छात्रा ने मां के फोन पर बात करने से रोकने के बाद दुपट्टे से फंदा लगा लिया। पुलिस के अनुसार गोरखा अंबा बहादुर अपने परिवार सहित पिछले 25 वर्षों से सरी गांव में सेवानिवृत्त खंड प्राथमिक शिक्षाधिकारी के घर में रहता है। मकान मालिक के माता-पिता नहीं हैं और उसने सरकाघाट और जोगिंदर नगर घर बनाया है। नाबालिग छात्रा जागृति स्थानीय गांव की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरी में 8वीं की पढ़ाई कर रही थी।

अध्यापकों के अनुसार वह पढ़ाई में होशियार थी, लेकिन उसके अपने पिता को उसका मोबाइल फोन पर बात करना गंवारा नहीं था। बुधवार रात को जब वह अपने दोस्तों के साथ मोबाइल फोन पर बात कर रही थी तो उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज होकर आवेश में आकर जागृति ने कमरा बंद किया और उसके बाद आत्महत्या कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसका पिता उसे खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में गया लेकिन अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उसके पिता ने पड़ोसियों को बुलाकर सारी घटना बताई। जब दरवाजे को तोड़कर अंदर गए तो उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मामले की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पु्ष्टि की है।







 

Ekta