सोलन में कर्फ्यू उल्लंघन के 86 मामले दर्ज, पुलिस की नशा तस्करों पर पैनी नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 05:14 PM (IST)

सोलन (अमित): लॉकडाऊन व कर्फ्यू को एक महीना हो गया है। इस दौरान सोलन में सड़क दुर्घटना के मामलों में जबरदस्त गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार लॉकडाऊन के बाद कई प्रकार के बदलाव देखने को मिले हैं। वाहनों की आवाजाही सीमित होने के चलते वाहन दुर्घटनाएं होना बिल्कुल बंद हो गई हैं। जिला में इस अवधि में वाहन दुर्घटना का मात्र 1 मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 3 लोग घायल हुए थे। इस अवधि में सबसे ज्यादा 86 मामले कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दर्ज हुए हैं।
PunjabKesari, ASP Solan Image

इसी प्रकार 10 मामले हैरोइन, चरस, अफीम यानी मादक पदार्थ अधिनियम के दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 20 मामले अवैध शराब की बिक्री करने पर आबकारी एवं कराधान एक्ट के तहत दर्ज हुए है। सोलन जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों पर पूरी नजर रखे हुए है। लॉकडाऊन में अभी तक 10 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के दर्ज हुए हैं जबकि 20 मामले अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस तस्करों पर नजर रखे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News