पुलिस कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए 82,450 ने किए आवेदन

Tuesday, Apr 30, 2019 - 09:47 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के भरे जाने वाले 1063 पदों के लिए मंगलवार देर शाम तक 82,450 युवाओं ने आवेदन किए हैं।  विभाग ने इस बार कांस्टेबल पदों के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके तहत मंगलवार रात 12 बजे तक इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया, ऐसे में आवेदन करने वालों का पूरा आंकड़ा बुधवार को ही सामने आएगा।

72 घंटों के दौरान 24 हजार से अधिक युवाओं ने किए आवेदन

बता दें कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से ये भी शिकायतें मिली हैं कि वैबसाइट के सही ढंग से न चलने के चलते कई युवा आवेदन नहीं कर पाए। हालांकि विभाग का दावा है कि वैबसाइट सुचारू रूप से चल रही है और इसके परिणामस्वरु प पिछले 72 घंटों में 24 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरे गए। इसके साथ ही तकनीकी टीम ने उन उम्मीदवारों को भी आवेदन करने में सहयोग किया, जिन्होंने पुलिस मुख्यालय में संपर्क किया।

अब शुरू होगा छंटनी का दौर

पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1063 पद भरे जाने हैं। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 720 पद, महिला कांस्टेबल के 213 पद व चालक कांस्टेबल के 130 पद शामिल हैं। ऐसे में अब विभाग सभी आवेदनों की छंटनी करेगा और उसके बाद ग्राऊंड टैस्ट और लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

Vijay