शिमला में 12.29 ग्राम चिट्टे के साथ 8 युवक गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Thursday, Apr 02, 2020 - 06:53 PM (IST)

शिमला/कुमारसैन (योगराज/सोनी): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते कोटखाई व कुमारसैन में पुलिस ने 12.29 ग्राम चिट्टे के साथ 8 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि एक युवक फरार है। पहले मामले में पुलिस ने कोटखाई में कर्फ्यू के दौरान वीरवार को एक स्विफ्ट कार से 9.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।

युवकों की पहचान तपन ठाकुर (28) पुत्र विरेन्द्र ठाकुर निवासी गांव शिरठी, डाकघर व तहसीली जुब्बल जिला शिमला, रमन चौहान (32) पुत्र कमलेश चौहान निवासी गांव जाचली, डाकघर प्रांवठी, तहसील जुब्बल, जिला शिमला, विशाल ताज्टा (28) पुत्र सुरेश ताज्टा निवासी गांव छोल, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, हार्दिक चौहान (24) पुत्र नरेशवर सिंह चौहान निवासी गांव मदाईक, डाकघर प्रांवठी, तहसीत जुब्बल, जिला शिमला तथा अभिलाष नैहराईक उर्फ अब्बू (25) पुत्र रजनीश नैहराईक निवासी गांव सैहडोली, डाकघर प्रेमनगर, तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में की गई है। इनमें से एक युवक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

लूहरी-सुन्नी रोड पर चिट्टे सहित चार युवक धरे

दूसरे मामले में पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत सैंज-लुहरी-सुन्नी संपर्क सड़क पर माहोली में पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार युवकों से चिट्टा बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 4.30 बजे सैंज-लुहरी-सुन्नी संपर्क सड़क पर नाके के दौरान सुन्नी की ओर से आ रही गाड़ी (एचपी 06बी-0996) से 2.79 ग्राम चिट्टा बरामद कर 4 युवकों रितिक पालसरा (20) गांव करशोली, डाकघर नरैण, तहसील रामपुर, जिला शिमला, पूर्ण लाल (24) गांव झयारा, डाकघर निशानी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू, विनय ठाकुर (23) गांव बायल, डाकघर कोयल, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू, सूरज (20) पुत्र केवल राम गांव बाया, डाकघर किंगल, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कुमारसैन कर्म चंद ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Vijay