तबादलों पर रोक के बीच 8 अधिकारियों को इधर से उधर भेजा

Saturday, Jul 25, 2020 - 01:21 PM (IST)

शिमला : लगता है हिमाचल प्रदेश की सरकार अपने दिए आदेशों को ही भूल जाजी है। कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने प्रदेश में तबादलों पर रोक लगाई थी। अपने इस आदेश के बीच सरकार ने आज 8 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इन में अंडर ट्रांसफर चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स के अतिरिक्त निदेशक एचएएस डॉ. विक्रम महाजन को सैनिक वेलफेयर बोर्ड में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगाया गया है। इस पद पर तैनात एचएएस अनुपम कुमार को एसडीएम झंडूता, बिलासपुर में तैनाती दी है। एसडीएम झंडूता एचएएस विकास कुमार अब आरटीओ बिलासपुर होंगे। कांगड़ा में असिस्टेंट सैटलमेंट आफिसर एसएएस अरुण कुमार एसडीएम (ना) धीरा होंगे, एसडीएम इंडौरा गौरव महाजन को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग शिमला में उप सचिव लगाया गया है। अंडर ट्रांसफर चल रहे तीसा के एसडीएम सौमिल गौतम अब इंदौरा के एसडीएम होंगे। जिला कांगड़ा में एसडीएम धीरा विकास जमवाल अब असिस्टेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा एट धर्मशाला होंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग शिमला के उपसचिव रमेश चंद कटोच अब आरटीओ ऊना होंगे।
 

Edited By

prashant sharma