विदेश से कांगड़ा पहुंचे 774, मात्र एक मिला पॉजिटिव, सैंपल दिल्ली भेजे
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 01:25 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : विदेशों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा भी सतर्क हो गया है। अब जिला में विदेशों से 774 लोग कांगड़ा आ चुके हैं। ऐसे सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए है। जो भी लोग विदेश से आ रहे हैं और जिनके टेस्ट करवाने की जरूरत है, उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अब तक आए लोगों में मात्र एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके सेंपल आईसीडीसी दिल्ली जांच हेतू भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। जिस तरह से ओमिक्रॉन के मामले विदेश में बढ़ रहे हैं और देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को कोरोना से लडने के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही है। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनकी अनुपालना सभी को सुनिश्चित करनी होगी, जिससे कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से बचा जा सके और इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
वहीं प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर होने पर पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दे दिए हैं। जिला कांगड़ा में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कहीं न कहीं आम जनता की लापरवाही जागरूकता पर भारी पड़ रही है, यही वजह है कि काफी समय बाद एक बार फिर से कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। थ्जला कांगड़ा सीएमओ डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में अब तक 774 लोग विदेशों से आ चुके हैं। ऐसे लोगों पर पैनी नजर विभाग रख रहा है, जिनके टेस्ट किए जाने चाहिए, उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। विदेश से अब तक आए लोगों में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव का केस आया है, जिसके सेंपल आईसीडीसी दिल्ली जांच हेतू भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया