बजट 2021 में हिमाचल में रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ मंजूर : अनुराग

Friday, Feb 05, 2021 - 11:59 PM (IST)

शिमला (हैडली): केंद्र की मोदी सरकार ने पहली बार इतना अधिक बजट प्रदेश में रेल विस्तार के लिए बजट में प्रावधान किया है, जो प्रदेश के लिए सही कदम है। इससे प्रदेश में रेल विस्तार के लिए और अधिक गति प्रदान होगी। यह बात केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए 420 करोड़ 

सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के लिए 420 करोड़, चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन को 200 करोड़ रुपए और नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 100 करोड़ रुपए वर्ष 2021-22 के  बजट में मंजूर किए गए हैं। रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ रुपए की यह मंजूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009-2014 (108 करोड़ रुपए प्रति वर्ष) से 613 प्रतिशत ज्यादा है। यह आंकड़ा अपने आप में दर्शाता है कि मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश में चालू रेल विस्तार परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में वचनबद्ध है।

सामरिक महत्व की रेल लाइनों को जल्द पूरा करने पर जोर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीमा पार से बढ़ते तनाव व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हमारा जोर इस बार सामरिक महत्व की रेल लाइनों को जल्द पूरा करने पर था। सैन्य दृष्टि से भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो सके, इसलिए हमने इस बजट में सिर्फ इस रेल लाइन के लिए 420 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ताकि भविष्य में सीमा पर किसी भी परिस्थिति में सेना को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

प्रदेश में नई लाइनों पर कार्य होगा शुरू 

प्रदेश में 3 नए प्रोजैक्टों पर कार्य चल रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 1215 करोड़ रुपए है, जिसकी लंबाई 146 किलोमीटर है। इसके अलावा 3 नई लाइनें अभी बिछानी हैं, जिसकी लंबाई 630 किलोमीटर और लागत 5144 करोड़ रुपए तय की गई है। बीते वर्ष 2014 से 19 रेल बजट में 280 करोड़ का प्रावधान किया गया था जो पिछले 2009 से 14 तक 159 प्रतिशत ज्यादा था। इसके अलावा वर्ष 2021-22 के लिए चंडीगढ़-बद्दी रेल मार्ग की लंबाई 33.23 किलोमीटर और इसकी लागत 200 करोड़ के लगभग तय की गई है। इसी तरह भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल टै्रक की लंबाई 63 किलोमीटर और लागत 405 करोड़ तय की गई है। प्रदेश में नए प्रोजैक्टों पर कार्य शुरू किया जाना है।

Content Writer

Vijay