गुड़िया हैल्पलाइन पर मिली शिकायतों पर 72 FIR

Monday, Dec 17, 2018 - 02:18 PM (IST)

शिमला (राक्टा): महिलाओं को बेहतर कानून व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई गुड़िया हैल्पलाइन के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण हलकों की महिलाएं भी हैल्पलाइन का प्रयोग कर अपनी शिकायतें दर्ज करवा रही हैं। इसके साथ ही होशियार सिंह हैल्पलाइन के माध्यम से भी कई शिकायतें मिली हैं। इनमें अवैध खनन की शिकायतें मुख्य रूप से शामिल हैं। सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप यह हैल्पलाइन शुरू की थी। सूचना के अनुसार गुड़िया हैल्पलाइन के माध्यम से 1,134 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 1,129 का निपटारा तय समय के भीतर हुआ जबकि 72 शिकायतों में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

सूचना के अनुसार गुडिय़ा हैल्पलाइन के तहत घरेलू हिंसा की 352 शिकायतें 15 नवम्बर तक मिलीं जबकि फोन पर धमकियां मिलने की 227, छेड़खानी की 3, किडनैप की 43, रेप की 10 और फेक फेसबुक आई.डी. से जुड़ी 29 शिकायतें मिलीं। जिला शिमला से 220 शिकायतें गुड़िया हैल्पलाइन के तहत सबसे अधिक जिला शिमला से 220 शिकायतें आई हैं। इसके साथ ही कांगड़ा जिला से 199 तथा जिला मंडी से 182 शिकायतें उक्त अवधि में प्राप्त हुईं। गौर हो कि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से एक भी शिकायत नहीं मिली।





 

Ekta