शिमला में मनाई गई राष्ट्रपिता की 71वीं पुण्यतिथि, नेताओं सहित जनता ने दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Jan 30, 2019 - 02:32 PM (IST)

शिमला (योगराज): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि को देश भर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। शिमला के रिज मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मंत्री सुरेश भारद्वाज, रामलाल मारकंडे, विद्या स्टोक्स और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पुष्पअर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन भी रखा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि गांधी जी की मृत्यु के बाद उनकी शिक्षाओं को उस समय के नेताओं ने लोगों तक नहीं पहुंचाया जिस तरह से पहुंचाया जाना चाहिए था। लेकिन वर्तमान सरकार गांधी की सोच को लेकर काम कर रही है। 

उन्होंने पूरे देश का भ्रमण करके गरीब, असहाय और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए काम किया। कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे और सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने में बहुमूल्य योगदान दिया है। वहीं इस दौरान पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री विद्या स्टोक्स विधायक विक्रमादित्य सिंह, जिला उपायुक्त, नगर निगम शिमला महापौर कुसुम सदरेट सहित स्कूली बच्चों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति के गीत गाकर महात्मा गांधी को याद किया।

Ekta