हिमाचल में 36 शिक्षकों व 2 मिड-डे मील वर्करों सहित 71 नए कोरोना मरीज

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 10:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 42 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। मंडी में सामने आए 42 मामलों में 36 शिक्षक भी शामिल हैं। वहीं कांगडा जिला में 2 मिड-डे मील वर्करों सहित 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा ऊना में 9, किन्नौर व सोलन में 4-4, सिरमौर व कुल्लू में 3-3, बिलासपुर व चम्बा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 48 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। काेरोना के 71 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 462 हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News