Himachal: स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर 12 कैंप में 709 लोगों ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:10 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और समाज के प्रति योगदान देने की प्रेरणा देना था। शहीद लाला जगत नारायण जी स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख योद्धा थे, जिन्होंने न केवल ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया, बल्कि स्वतंत्रता के बाद भी समाज में समानता और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी स्मृति में यह शिविर उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा प्रयास था। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और अन्य नागरिकों ने भाग लिया।

पंजाब केसरी समूह के वरिष्ठ अधिकारियों और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान जैसे कार्य समाज में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि मानवता की सेवा के प्रति भी लोगों को प्रेरित करते हैं। लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह शिविर समाज में उनके द्वारा दिए गए योगदान की याद दिलाता है और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने की एक प्रेरणा देता है। बता दें कि पूरे प्रदेश में 12 जगह कैंप का आयोजन किया गया था। 

इन क्षेत्रों में इतने लोगों ने किया रक्तदान
चम्बा : 63  
बिलासपुर : 40 
हमीरपुर : 68 
नादौन : 77
मंडी : 30
कुल्लू : 39
गंगथ : 91
पालमपुर : 47
सोलन : 50 
सिरमौर : 52
शिमला : 52
ऊना : 100


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News