Sirmaur: भालू से भिड़ा 70 वर्षीय बुजुर्ग, जंगल में गए थे चारा लाने
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 07:29 PM (IST)
नाहन (आशु): जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के 70 वर्षीय एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को सीएचसी नौहराधार लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजगढ़ रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 8:00 बजे के आसपास कनिया राम पुत्र भोलर निवासी घंडूरी गांव के साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जैसे ही वह चारा लेकर जंगल से निकलने लगा तो अचानक ही पीछे से भालू ने हमला बोल दिया।
भालू ने उनके मुंह पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल होने के बावजूद भी कनिया राम ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भालू पर दराट से पलटवार किया। लिहाजा भालू मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना में कनिया राम की जान तो बच गई, लेकिन उनके मुंह के आसपास गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में ही बुजुर्ग मुश्किल से सड़क तक पहुंचा।
इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को 108 एम्बुलैंस से तुरंत नौहराधार अस्पताल पहुंचाया। उधर, बीट गार्ड चाढ़ना श्याम लाल ने बताया कि घायल को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। घंडूरी वृत्त के पटवारी विक्रम सिंह ने बताया कि हमले में घायल व्यक्ति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here