70 % अंक लेने वाली बेटियों को इंजीनियरिंग में मिलेगी मुफ्त शिक्षा, ये संस्थान देगा 4.77 करोड़ का उपदान

Thursday, Jan 31, 2019 - 06:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): सिरडा संस्थान ने चाइल्ड डे पर लड़कियों को इंजीनियरिंग व पॉलीटैक्नीक कालेज में नि:शुल्क शिक्षा शुरू की है और इस संबंध में सिरडा ने योजना के प्रचार-प्रसार पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक उच्च माध्यमिक एजुकेशन व सभी उपनिदेशकों व उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को लिखित प्रार्थना पत्र भेजे हैं। संस्थान के चेयरमैन ई. निक्का राम चौधरी ने कहा कि स्वीकृत योजना के अनुसार इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं कक्षा परिणाम में 70 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण इंजीनियरिंग व पॉलीटैक्नीक कालेज में 100-100 लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। बीते वर्ष स्कीम में बी.टैक में 30 तथा डिप्लोमा में 35 लड़कियों ने प्रवेश लिया था।

ट्यूशन फीस व होस्टल में फूड चार्जिस होगा माफ

बीते वर्ष की तरह इस बार भी सिरडा बी.टैक तथा डिप्लोमा में प्रतिवर्ष चार वर्ष तक लगातार इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस व होस्टल में फूड चार्जिस माफ  करेगा। सिरडा संस्थान इंजीनियरिंग में 4 वर्षों तक 3.12 करोड़ व डिप्लोमा में दाखिला लेने वाली लड़कियों को 1.65 करोड़ कुल 4.77 करोड़ का उपदान देगा। इस संबंध में सिरडा मैनेजमैंट ने अपना आश्य सर्वसम्मति से सशर्त पारित किया है। पात्रता के लिए प्रत्येक लड़की की परिवार की वार्षिक आय 5 लाख या इससे कम होनी अनिवार्य है।

Vijay