चिट्टे का नशा करते 7 युवक गिरफ्तार, 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद

Saturday, Aug 17, 2019 - 09:36 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में चिट्टे जैसे जहरीले नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह नशा युवाओं तक भी पहुंच रहा है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात संजौली के सिमिट्री में चिट्टा का नशा करते 7 युवकों को एक साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के  आधार पर सिमिट्री में एक मकान पर छापेमारी की तो वहां पर युवक चिट्टे का सेवन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने युवकों से 6.60 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया। पुलिस सभी युवकों के खिलाफ  ढली थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। चिट्टे को अब तक का सबसे महंगा नशा माना जाता है। इसकी एक तोले की डोज करीब 40 हजार रुपए की है।

क्या बोले डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिमिट्री निवासी आशीष चंदेल, कुमारसेन निवासी हेमंत कुमार, ननखड़ी निवासी नितीश ठाकुर और कार्तिक ठाकुर, रामपुर निवासी आदित्य मेहता व नीरज कुमार और बिलासपुर निवासी सुशांत शर्मा शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay