व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर बीमा कंपनी ने किया 7 लाख रुपए का भुगतान

Saturday, Nov 07, 2020 - 05:09 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): पीएनबी की मेटलाइफ बीमा कंपनी ने बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर 7 लाख रुपए क्लेम की अदायगी की है। यह क्लेम 65 से 70 साल की नार्मल सेविंग बीमा पॉलिसी पर मात्र एक किस्त चुकाए जाने पर ही मिली है। क्लेम चैलचौक निवासी रक्षा देवी को उनके पति स्वर्गीय राम कृष्ण की मृत्यु के 2 माह बाद मिला है। बैंक की ओर से शनिवार को शाखा प्रबंधक दीप चंद्रा व सहयोगी प्रबंधक विशाल राठौर ने क्लेम का चेक नोमानी को प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक में बताया कि पीएनबी मेटलाइफ बीमा कंपनी लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक व भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है। मेटलाइफ बीमा एक वैश्विक बीमा ब्रांड के बीच एक संयुक्त प्रयास है।

मेटलाइफ के रिलेशनशिप प्रबंधक विशाल राठौर ने बताया कि बचत योजनाएं न केवल निवेशक के लिए, बल्कि बीमित व्यक्ति के परिवार के लिए भी फायदेमंद होती हैं। सबसे पहले, अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि और योजना के परिपक्वता तक पहुंचने से पहले ही गुजर जाता है, तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ दिया जाता है। यह एकमुश्त राशि है जो पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद परिवार के जीवित सदस्यों को किसी भी वित्तीय आपात स्थिति से निपटने में मदद कर सकती है। उन्होंने बताया कि ग्राहक में इसी साल मई माह में पॉलिसी ली थी, जिनकी मृत्यु तीन महीने के बाद हो गई। इस पर 12 दिन पहले नोमिनी ने दावा प्रस्तुत किया था तथा उनको इतने कम समय में दावा क्लेम देकर समायोजित कर दिया गया है। 

 

Rajneesh Himalian