हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 1837 आए नए संक्रमित

Thursday, Jan 27, 2022 - 10:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते ही जा रहे हैं। वीरवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें सोलन में 60 साल के व्यक्ति, 68 साल की महिला, 59 साल की महिला व 72 साल की महिला, मंडी में 38-38 साल के 2 व्यक्ति तथा हमीरपुर में 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 1837 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 127, चम्बा के 50, हमीरपुर के 196, कांगड़ा के 336, किन्नौर के 44, कुल्लू के 83, लाहौल-स्पीति के 2, मंडी के 288, शिमला के 259, सिरमौर के 174, सोलन के 150 व ऊना के 128 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 2618 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 265734 पहुंच गया है। वर्तमान में 10336 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 251423 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4274723 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4008987 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3951 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 9960 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8162 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट आना बाकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay