हिमाचल में कोरोना से 10 साल के बच्चे सहित 7 लोगों की मौत, 711 नए संक्रमित मरीज

Monday, Feb 07, 2022 - 09:48 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। शिमला में 10 साल के बच्चे सहित प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं 711 नए संक्रमित मामले आए हैं। कोरोना से शिमला में 64 साल की महिला, 47 साल की महिला, 10 साल का बच्चा, सोलन में 75 साल का व्यक्ति, कांगड़ा में 22 साल के  युवक, मंडी में 85 साल के व्यक्ति व बिलासपुर में 84 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 46, चम्बा के 57, हमीरपुर के 80, कांगड़ा के 167, किन्नौर के 5, कुल्लू के 10, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 119, शिमला के 118, सिरमौर के 38, सोलन के 49 व ऊना के 18 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 1554 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 277236 पहुंच गया है। वर्तमान में 5431 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 267751 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4355042 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4077806 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4033 लोगों की मौत हो चुकी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay